महाकुंभ 2021: शाही स्नान की तारीखों पर हुआ विवाद, वेबसाइट पर डाली गई थी जानकारी - नरेंद्र गिरी
🎬 Watch Now: Feature Video
साल 2021 में होने वाले महाकुंभ के लिए राज्य सरकार जोर-शोर से तैयारियों में जुटा है. वहीं, मेला प्रशासन की ओर से कुंभ मेले की वेबसाइट पर कुंभ स्नान की तारीखों को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. मेला प्रशासन ने वेबसाइट पर जिन तारीखों को कुंभ स्नान बताकर अपलोड किया है, उन तारीख का कुंभ के जानकार ज्योतिषाचार्य और अखाड़ा परिषद दोनों ही विरोध कर रहे हैं. ज्योतिषाचार्य का कहना है कि मेला प्रशासन द्वारा सामान्य स्नान पर्वों को कुंभ स्नान बताकर देश-दुनिया के श्रद्धालुओं को गलत और भ्रमित करने वाली जानकारियां दी जा रही है. ज्योतिषाचार्य बता रहे हैं कि जो तारीख कुम्भ स्नान की मेला प्रशासन बता रहा है उन तारीखों पर कुंभ स्नान का ग्रहयोग नहीं बन रहा है.