बैडमिंटन कोर्ट पर CM धामी चिड़िया उड़ाते आए नजर, युवा खिलाड़ियों के साथ आजमाए हाथ - उत्तराखंड ताजा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गुरुवार को परेड ग्राउंड के बहुउद्देशीय क्रीडा भवन में उत्तरांचल राज्य बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित उत्तराखंड राज्य सीनियर बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुभारंभ किया. ये प्रतियोगिता 21 अगस्त तक चलेगी. इस अवसर पर सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद को बैडमिंटन खेलने से रोक नहीं पाए. उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट में उतरकर खिलाड़ियों से दो-दो हाथ किए. वहीं, धामी को बैडमिंटन खेलते देख वहां मौजूद खिलाड़ियों और लोगों ने उनको चियरअप किया. इस दौरान सीएम ने कहा कि बच्चे खेल की विभिन्न विधाओं में सराहनीय प्रदर्शन कर रहे हैं. खिलाड़ियों ने अपने संकल्प, इच्छा शक्ति और परिश्रम के आधार पर अच्छा मुकाम हासिल किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि, आज हर क्षेत्र में भारत लीडर के रूप में आगे बढ़ रहा है. नए भारत का निर्माण हो रहा है. खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिए राज्य में नई खेल नीति बनाई गई है. खिलाड़ियों की सुविधा अनुसार एवं उनके हितों को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर खेल नीति में और सुधार किए जाएंगे.
Last Updated : Aug 18, 2022, 4:42 PM IST