नैनीताल की रंग-बिरंगी मोमबत्तियां कई घरों को कर रहीं रोशन, इंग्लैंड से जुड़े हैं तार - नैनीताल पर्यटन
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4753356-924-4753356-1571076504443.jpg)
घूमने और सैरसपाटे का जब भी जिक्र होता है तो शहरी आपाधापी से दूर नैनीताल की अलौकिक सुंदरता लोगों को अपनी ओर खींचती है, लेकिन सरोवर नगरी को मोमबत्ती के क्षेत्र में भी अपनी अलग पहचान के लिए भी जाना जाता है. यहां पर इनदिनों हाथों से ही खूबसूरत और रंग बिरंगी मोमबत्तियां तैयार की जा रही है. जो विभिन्न मौकों पर घरों को रोशन कर रही है. इतना ही नहीं ये रोशनी कई घरों को रोजगार से भी जोड़ रही है.