देखें- कैसे 18 मिनट में 36 किमी दूर हवा में उड़कर अस्पताल पहुंचा Blood Unit - मानव रहित विमान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3504301-thumbnail-3x2-drnjpg.jpg)
टिहरीः जिले के एक दुर्गम इलाके से अपने किस्म का अनोखा प्रयोग किया है. जिले में टेली मेडिसिन सेवा 555 की सफलता के बाद अब एक अस्पताल से दूसरे अस्पताल तक प्रयोगशाला से ब्लड सेंपल को लाने और ले जाने के लिए ड्रोन का सफल प्रयोग हुआ है. दरअसल, एक मानव रहित विमान यानि ड्रोन के जरिए नंदगांव प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से टिहरी के बौराड़ी जिला अस्पताल तक करीब 36 किलोमीटर दूर खून के नमूने सफलतापूर्वक पहुंचाए गए.
Last Updated : Jun 9, 2019, 4:48 PM IST