पहलवानों ने अखाड़े में दिखाया दमखम, खूब चले दाव पेंच - uttrakhand news
🎬 Watch Now: Feature Video
कालाढूंगीः चकलुवा रामलीला मैदान में दंगल कुश्ती का आयोजन किया गया. दो दिवसीय कुश्ती आयोजन में दर्जनभर से ज्यादा पहलवानों ने अपने हाथ आजमाए.वहीं महिला पहलवानो ने भी अपना दमखम दिखाया.चल रहे दंगल के आयोजकों ने बताया कि कुश्ती हमारे देश का पारंपरिक खेलों में से एक है.जिसको बचाए रखना हम सब का कर्तव्य है. आयोजकों ने कहा कि कुश्ती दंगल का मुख्य उद्देश है और नये युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए कराया जा रहा है.