फेमस है उत्तराखंड के रामनगर की 'रामलीला', देखिए VIDEO - Shurpanakhas nose cut off
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-13337090-thumbnail-3x2-ramleela.jpg)
इन दिनों उत्तराखंड में रामलीला का मंचन हो रहा है. रामनगर में भी रामलीला की धूम है. बच्चे, बूढ़े और जवान सब ठंड की आहट में रामलीला का आनंद ले रहे हैं. रामलीला के सातवें दिन शूर्पणखा नासिका छेदन का मंचन देखने अपार जन समूह उमड़ा. राम, लक्ष्मण, रावण और शूर्पणखा के पात्रों का अभिनय करने वाले कलाकारों ने ईटीवी भारत से खास बात भी की.