विश्व बाघ दिवसः उत्तराखंड में बढ़े 102 बाघ - बाघों की संख्या
🎬 Watch Now: Feature Video
सूबे में बाघों का कुनबा बढ़ता जा रहा है. उत्तराखंड में बाघों की संख्या अब 442 पहुंच गई है. अखिल भारतीय बाघ आकलन 2018 के नतीजों के मुताबिक प्रदेश में बाघों की संख्या 102 है. जबकि, पूरे देश में बाघों की संख्या 2967 है. ये आंकड़े पीएम मोदी ने अखिल भारतीय बाघ आकलन 2018 के नतीजे के आधार पर जारी किए हैं.