फिर बौडी ऐगै इगास बग्वाल, चल घौर जौला सभी ऐसु क साल.. गाते हुए जुबिन ने दी इगास की बधाई - jubin nautiyal ka igas gana
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में इगास मनाने की परंपरा है. दीपावली को यहां बग्वाल कहा जाता है, जबकि बग्वाल के 11 दिन बाद एक और दीपावली मनाई जाती है, जिसे इगास कहते हैं. बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने गढ़वाली में इगास पर एक गीत गाया है. जिसमें उन्होंने लोगों से गांव आकर इगास मनाने की अपील की है. जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं. राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी ने भी जुबिन नौटियाल के वीडियो को शेयर किया है.
Last Updated : Nov 13, 2021, 10:45 PM IST