शहीद मेजर विभूति ढौंडियाल की पत्नी ने ज्वॉइन की 'इंडियन आर्मी', निभाया पति से किया वादा - Pulwama martyr Major Vibhuti Shankar Dhoundiyal's wife Nikita Kaul joins Indian Army
🎬 Watch Now: Feature Video
जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल की पत्नी नितिका ढौंडियाल ने शनिवार को इंडियन आर्मी ज्वॉइन कर ली है. निकिता इंडियन आर्मी में लेफ्टिनेंट बनी हैं. उन्होंने आज भारतीय सेना की वर्दी पहन शहीद हुए मेजर विभूति शंकर ढौंडियाल को श्रद्धांजलि दी है. पति की शहादत पर निकिता ने कहा था कि 'विभु की राह पर चलना और उनके अधूरे सपने को पूरा करना मेरा काम है और इसी तरह मैं उन्हें श्रद्धांजलि देना चाहती हूं'. निकिता शॉर्ट सर्विस कमीशन (एसएससी) परीक्षा और सेवा चयन बोर्ड (एसएसबी) का इंटरव्यू पास करने के बाद पिछले साल से ही चेन्नई स्थित ऑफिसर्स ट्रेनिंग अकेडमी में ट्रेनिंग ले रही थी.