पभ्या गांव को सड़क का इंतजार, ग्रामीणों के सामने समस्याओं का 'पहाड़' - पभ्या गांव के लोगों की सड़क की मांग
🎬 Watch Now: Feature Video
आज हम आपको एक ऐसी ही गांव की कहानी दिखाने जा रहे हैं, जिसका विकास से दूर-दूर तक कोई नाता नहीं है. ये है अल्मोड़ा जिले के भैंसियाछाना विकासखंड का पभ्या गांव. यहां आज तक सड़क नहीं पहुंची है. इस कारण ग्रामीणों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. गांव में यदि कोई बीमार हो जाए तो उसे कई किलोमीटर पैदल चलकर या फिर डोली के सहारे अस्पताल तक पहुंचना पड़ता है.