दिवाली पर 'मिठास' बांट रहे लल्लन मियां, देखें वीडियो - हल्द्वानी के लल्लन मियां दिवाली पर बताशे बनाते हैं
🎬 Watch Now: Feature Video
हल्द्वानी के बनभूलपुरा के गली नंबर एक में रहने वाले लल्लन मियां का परिवार हर साल दिवाली पर बेसब्री से इंतजार करता है. क्योंकि रोशनी का त्योहार दिवाली लल्लन मियां के परिवार के लिए उम्मीद की किरण लेकर आता है. लल्लन मियां के पुत्र इनायत वारसी का कहना है कि पिछले पांच दशकों से उनका परिवार दिवाली के मौके पर महालक्ष्मी को चढ़ने वाला प्रसाद खिलौने और बताशे बनाने का काम कर रहा है. इस परिवार द्वारा बनाए गए खिलौने और बताशे की सप्लाई पूरे कुमाऊं में होती है.