केदारघाटी रंग-बिरंगे फूलों से हुई गुलजार - वासुकीताल में खिला नीलकमल
🎬 Watch Now: Feature Video
केदारनाथ धाम के हिमालयी क्षेत्रों में पिछले दो वर्षों में मानव गतिविधियां कम होने से नीलकमल सहित अनेक प्रकार के फूल खिले उठे हैं. इन फूलों के खिलने से हिमालयी क्षेत्रों की सुंदरता भी बढ़ गई है. इन दिनों केदारनाथ से आठ किमी दूर स्थित वासुकीताल के आस-पास का क्षेत्र नीलकमल, सोसरिया, हेराक्लम वालिचि सहित अन्य प्रकार के हिमालयी फूलों से गुलजार है. सोसरिया का फूल केदारनाथ के हिमालयी क्षेत्र में पहली बार पाया गया है.