हरिद्वार में महाकुंभ का आगाज, दिव्य और भव्य हुई धर्मनगरी - Haridwar Mahakumbh Promo
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-11229877-thumbnail-3x2-gfhg.jpg)
एक अप्रैल से देवभूमि उत्तराखंड में महाकुंभ का मेला शुरू हो गया है. हरिद्वार में 1 अप्रैल से शुरू हुआ महाकुंभ 30 अप्रैल तक चलेगा. महाकुंभ मेले की दिव्यता और भव्यता के लिए हरिद्वार में खास इंतजाम किए गए हैं.
*पहला शाही स्नान- 11 मार्च महाशिवरात्रि*
वैसे तो हरिद्वार कुंभ मेले की औपचारिक शुरुआत 1 अप्रैल से हो रही है. नगर पहला शाही स्नान 11 मार्च 2021 को हो चुका ह. धरती पर गंगा का अवतरण भगवान शिव की वजह से ही हुआ था. गंगा, शिव की जटाओं में समाहित हैं. इसलिए महाशिवरात्रि के दिन पवित्र गंगा में स्नान करने का धार्मिक और आध्यात्मिक महत्व काफी अधिक है.
*दूसरा शाही स्नान- 12 अप्रैल, सोमवती अमावस्या का स्नान*
हरिद्वार कुंभ का दूसरा शाही स्नान पहले स्नान के 1 महीने बाद 12 अप्रैल सोमवार को सोमवती अमावस्या के दिन होगा. अमावस्या के दिन वैसे भी पवित्र नदियों में स्नान और फिर दान का विशेष महत्व माना जाता है. सोमवार को पड़ने वाली अमावस्या को सोमवती अमावस्या कहा जाता है.
*तीसरा शाही स्नान- 14 अप्रैल मेष संक्रांति और बैसाखी*
हरिद्वार कुंभ का तीसरा शाही स्नान 14 अप्रैल बुधवार को मेष संक्रांति के मौक पर होगा. इस दिन बैसाखी भी है. ऐसी मान्यता है कि मेष संक्रांति के दिन गंगा का जल अमृत बन जाता है. ज्योतिषीय मान्यताओं के मुताबिक इस दिन गंगा में स्नान करने से व्यक्ति के जीवन के सारे पाप धुल जाते हैं.
*चौथा शाही स्नान- 27 अप्रैल चैत्र पूर्णिमा के दिन*
हरिद्वार कुंभ का चौथा और आखिरी शाही स्नान चैत्र के महीने में पूर्णिमा के दिन होगा. इसे शाही स्नान के सबसे अहम दिनों में से एक माना जाता है. इसलिए इस दिन को अमृत योग के नाम से भी जाना जाता है.
Last Updated : Apr 1, 2021, 9:31 AM IST