पर्यावरण मित्रों की भर्ती में धांधली के आरोप पर जांच के आदेश, 100 पदों पर की गई 146 भर्ती - खटीमा समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2741443-780-acb62548-07ff-4921-aaf0-17f5d6ff31a3.jpg)
खटीमाः नगर पालिका खटीमा में बीते निकाय चुनाव से पहले परिसीमन के बाद भर्ती किए पर्यावरण मित्रों को लेकर सवाल खड़े हो गए हैं. डीएम ने नगर पालिका में 146 पर्यावरण मित्रों की भर्ती में वसूली और भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर उप जिलाधिकारी को जांच के आदेश दिए हैं. वहीं, आदेश के बाद तहसीलदार के नेतृत्व में दो सदस्यीय जांच कमेटी का गठन किया गया है.