पान के शौकीनों के लिए खास है ये कैफे, जानें खासियत - Banarasi Paan Cafe
🎬 Watch Now: Feature Video
अगर आप खाना खाने के बाद मीठे में पान खाने का शौक रखते हैं, तो यह खबर आपके लिये है. आज ईटीवी भारत आपको देहरादून के एक ऐसे कैफे में लेकर जा रहा है, जहां चाय, कॉफी, सैंडविच या बर्गर नहीं, बल्कि पान मिलता है. इस जगह आपको 75 अलग-अलग फ्लेवर के पान का स्वाद चखने को मिलेगा.