3 मई को खुलेंगे डोडीताल में स्थित मां अन्नपूर्णा के कपाट, इन दिनों ऐसा है नजारा - डोडीताल ट्रैक
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/images/320-214-2949541-thumbnail-3x2-annapurna.jpg)
अन्नपूर्णा माता का मंदिर 3100 मीटर की ऊंचाई पर डोडीताल में करीब 1 किमी लंबी झील के किनारे पर स्थित है. डोडीताल उत्तरकाशी जिले के अस्सी गंगा केलशु क्षेत्र में बसा हुआ है. इन दिनों डोडीताल में करीब 4 से 5 फीट बर्फ जमा हुई है. साथ ही डोडीताल झील भी पूरी तरह से बर्फ से ढकी हुई है.