हरिद्वार बिरला घाट के पास युवक पुल की रेलिंग पर चढ़ा, पुलिस बेखर - हरिद्वार पुल की रेलिंग पर युवक चढ़ा
🎬 Watch Now: Feature Video
हरिद्वार के बिरला घाट पर शाम में गंगा आरती हो रही थी. इस दौरान एक युवक बिरला घाट के पुल पर चढ़ गया और उसकी रेलिंग पर बैठ गया. युवक को पुल की रेलिंग पर बैठा देख नीचे स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई. इस दौरान युवक नशे की हालत में पुल के रेलिंग पर बैठा रहा, बाद में कुछ समय बाद वह रेलिंग से उतकर चला गया. जिसका वीडियो किसी व्यक्ति ने बना लिया. वहीं, मामले में कोतवाली हरिद्वार में पूछा गया तो पुलिस ने ऐसी कोई भी जानकारी होने से इनकार कर दिया. स्थानीयों ने बताया कि युवक 15 मिनट तक पुल पर चढ़कर बैठा रहा. उसकी मानसिक हालत भी सही नहीं है. इतना ही नहीं युवक विकलांग भी बताया जा रहा है.