भारी बारिश और बर्फबारी के कारण श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित - बर्फबारी के कारण हेमकुंड साहिब की यात्रा स्थगित
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के पहाड़ों इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी जारी है. चमोली के श्री हेमकुंड साहिब क्षेत्र में भारी बारिश और बर्फबारी के कारण आज (25 मई) के लिए यात्रा स्थगित कर दी गई है. उत्तराखंड पुलिस की तरफ से वीडियो जारी करते हुए जानकारी दी गई है. साथ ही श्रद्धालुओं को यात्रा दोबारा शुरू होने तक सुरक्षित स्थान पर रुकने की सलाह दी गई है. हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में करीब 15,225 फीट की ऊंचाई पर स्थित है. इन क्षेत्र में पिछले 10 दिन से रुक-रुककर बारिश और बर्फबारी हो रही है. 20 मई से शुरू हुई श्री हेमुकंड साहिब यात्रा के तहत अभी तक हजारों श्रद्धालुओं ने सिखों के पवित्र तीर्थस्थल हेमकुंड साहिब के दर्शन कर लिए हैं.