Birthi Waterfall Video: उत्तराखंड में है दुनिया का सबसे सुंदर वाटर फॉल, ये दूधिया झरना आपने देखा क्या? - बिर्थी वाटर फॉल
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 20, 2023, 3:29 PM IST
Birthi Waterfall पिथौरागढ़ उत्तराखंड का एक सुंदर जिला है. चीन के कब्जे वाले तिब्बत और नेपाल से सीमाएं साझा करने वाला पिथौरागढ़ प्राकृतिक सुंदरता का खजाना है. पिथौरागढ़ को झरनों की भूमि भी कहते हैं. यहां का बिर्थी वाटर फॉल दुनिया के सुंदरतम झरनों में एक है. बिर्थी वाटर फॉल की ऊंचाई करीब 150 मीटर है. जो पर्यटक एक बार बिर्थी वाटर फॉल को देख लेता है, उसका मन बार-बार यहां आने को करता है. बिर्थी वाटर फॉल पिथौरागढ़ जिले के सबसे प्रसिद्ध पर्यटक स्थलों में एक है. अगर दूरी की बात करें तो बिर्थी झरना जिला मुख्यालय से करीब 90 किलोमीटर दूर है. अगर आप मुनस्यारी घूमने जाएंगे तो बिर्थी वाटर फॉल आपके रास्ते में पड़ेगा. बिर्थी वाटर फॉल की खासियत ये है कि इतनी अधिक ऊंचाई से गिरता दूधिया पानी रोमांचित करता है. तो फिर देर किस बात की है. बिर्थी वाटर फॉल आपको बुला रहा है. बैग पैक कीजिए और निकल पड़िए उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में बिर्थी वाटर फॉल और प्रकृति के नजदीक से महसूस कीजिए.