'डॉक्टर' बनी मित्र पुलिस, बेहोश पर्यटक को दिया CPR, मुश्किल वक्त में बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
दिल्ली के पर्यटकों के लिए इमरजेंसी में मित्र पुलिस भगवान साबित हुए. रात की ड्यूटी पर तैनात कांस्टेबल ने बेहोश पर्यटक को CPR देकर मुश्किल वक्त में उसकी जान बचाई. दरअसल, दिल्ली से कुछ पर्यटक वीकेंड पर उत्तराखंड घूमने पहुंचे थे. वे नई टिहरी चंबा की ओर जा रहे थे इस बीच कार DL1CAF 9103 की फ्रंट सीट पर बैठे पर्यटक राजेश गुप्ता को अचानक से दिल का दौरा पड़ गया. वह वह गाड़ी में ही बेहोश हो गये. उनका शरीर भी पूरी तरह से ठंडा पड़ गया था. घबराये परिजनों ने भद्रकाली मंदिर के पास चैक पोस्ट पर आपबीती पुलिस को सुनाई. आनन फानन मे पुलिस कर्मी ने किसी तरह उन्हें सीपीआर दिया. जिसके काफी देर बात पर्यटक को होश आया. इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर अब जमकर वायरल हो रहा है