Watch: पिरान कलियर क्षेत्र में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, वीडियो वायरल - video Viral in Piran Kaliyar area
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Aug 31, 2023, 5:27 PM IST
पिरान कलियर थाना क्षेत्र के हद्दीपुर गांव में बुधवार की देर शाम एक दुकान से टकाभरी और इब्राहिमपुर गांव के अलग-अलग बिरादरी के कुछ लोग समान खरीद रहे थे.सामान की खरीदारी कर रहे एक पक्ष के कुछ लोग नशे की हालत में थे, जिन्होंने दूसरे गांव के लोगों के साथ आद्रता कर दी. जिसके बाद दोनों पक्षों के लोगों में कहासुनी हो गई, देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. इस दौरान एक पक्ष ने दो से तीन दुकानों में भी तोड़फोड़ कर दी. झगड़े की सूचना किसी ने पर पुलिस को दे दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत करवाया. इसी बात को लेकर गुरुवार सुबह दोनों पक्षों के लोग फिर से आमने-सामने आ गए. जिसके बाद तनाव की स्थिति बन गई. सूचना मिलते ही पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची. गांव में तनाव को देखते हुए मौके पर पीएसी को बुलाया गया है. इस मामले में किसी भी पक्ष की तरफ से पुलिस को तहरीर नहीं दी गई है.