Doon Traffic Policeman की सूझबूझ से बची दो युवकों की जान, एंबुलेंस के नीचे से ऐसे निकाला - देहरादून ट्रैफिक पुलिस का वीडियो वायरल
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: उत्तराखंड की मित्र पुलिस का एक बार फिर से मानवीय चेहरा सामने आया है. 22 जनवरी को देहरादून के बहल चौक पर तैनात यातायात कर्मी विजय रतूड़ी ने दुर्घटना में घायल युवक के लिए एम्बुलेंस बुलाई थी ताकि समय रहते घायल को अस्पताल पहुंचाया जा सके लेकिन जब मौके पर पहुंची 108 एंबुलेंस घायल युवक को लेकर जाने लगी तभी सिग्नल पर जल्दी से निकलने के चक्कर में एंबुलेंस ने रफ्तार बढ़ा दी. इस दौरान एक टू-व्हीलर एंबुलेंस में लड़कर फंस गया. तुरंत एक्शन लेते हुए यातायात पुलिसकर्मी ने दौड़कर एंबुलेंस को रुकवाया और फंसे हुए दो युवकों को सुरक्षित निकाला.
गनीमत ये रही कि वक्त रहते पुलिसकर्मी ने एंबुलेंस को रोक लिया, वरना बड़ा हादसा हो सकता है. वहीं, सोशल मीडिया पर यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है, जिसने भी यह वीडियो देखा वह पुलिसकर्मी की सूझबूझ की तारीफ कर रहा है. घटना के बाद ट्रैफिक पुलिस का यह वीडियो उत्तराखंड पुलिस ने भी ट्वीट किया है.
ये भी पढ़ें: Smuggling of Cattle: उत्तराखंड में अब बख्शे नहीं जाएंगे गौ तस्कर, गैंगस्टर एक्ट में होगी कार्रवाई
गौर हो कि उत्तराखंड हर साल हादसों का काला अध्याय लिख रहा है. साल 2022 में सड़क हादसे में 1042 लोगों ने अपनी जान गंवाई. जबकि, 1613 लोग घायल हुए या फिर अपंग हो गए. सड़क हादसों में हर साल सैकड़ों लोगों की जानें जा रही हैं. लेकिन हादसों पर लगाम लगाने के लिए ठोस कदम नहीं उठाए जा रहे हैं. परिवहन विभाग के आंकड़ों के अनुसार, साल 2022 में रोजाना करीब तीन लोगों की सड़क हादसों में जान गई है तो चार लोग घायल हुए हैं. सड़क हादसों में 19.15 फीसदी का इजाफा हुआ है. साथ ही सड़क हादसे में मृतक 27 और घायल 47.85 फीसदी बढ़े हैं.