Watch: पौड़ी में भरभरा कर गिरा पहाड़, सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग तबाह, देखें वीडियो - आफत की बारिश
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में आसमान से बरस रही आफत की बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदान तक तबाही मचा रखी है. पहाड़ों में भूस्खलन से कई हाईवे और मार्ग या तो बंद हैं या क्षतिग्रस्त हो चुके हैं. जबकि मैदानी इलाकों में बारिश से बढ़े जलस्तर के कारण नदियों ने रौद्र रूप ले लिया है. बारिश के कारण पहाड़ी इलाके सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं. पौड़ी जिले में भी तबाही का मंजर नजर आ रहा है. पौड़ी के सतपुली के पास बारिश के कारण सतपुली दुधारखाल मोटर मार्ग तबाह हो गया है. पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के गांव को जोड़ने वाली इस सड़क का बहुत बड़ा हिस्सा पहाड़ी से भारी भरकम आए मलबे में जमींदोज हो गया. पहाड़ी खिसकने का खौफनाक मंजर स्थानीय लोगों ने अपने मोबाइल पर कैद किया, जो की अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. लोक निर्माण विभाग सतपुली के अधिसासी अभियंता प्रेम सिंह बिष्ट के मुताबिक सड़क का 90 मीटर हिस्सा टूट चुका है.