हिंदू महिला जनजागृति समागम के लिए रामनगर पहुंची साध्वी वर्षा नागर, हुआ भव्य स्वागत - Sadhvi Varsha Nagar reached Ramnagar
🎬 Watch Now: Feature Video
रामनगर में 8 से 10 जून तक हिंदू महिला जनजागृति समागम होना है. जिसके लिए मध्य प्रदेश के उज्जैन से साध्वी वर्षा नागर रामनगर पहुंची है. साध्वी वर्षा नागर के रामनगर पहुंचने पर विभिन्न सामाजिक संस्थाओं ने उनका जोरदार स्वागत किया. बता दें हिंदू महिला सशक्तिकरण एवं उन्हें मजबूत बनाने के लिए गुरुवार से शनिवार तक रामनगर के अग्रवाल सभा भवन में यह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जिसमें साध्वी वर्षा नागर द्वारा महिलाओं को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक करने के साथ ही महिलाओं में आत्मनिर्भरता बढ़ाने को लेकर संबोधित किया जाएगा. साध्वी वर्षा नागर ने नारी को लेकर कई उदाहरण दिए. उन्होंने कहा नारी की कोख से ही ध्रुव और भगवान राम ने जन्म लिया. रानी लक्ष्मीबाई और मीराबाई ने भी जन्म लिया है. उन्होंने कहा इसी को लेकर वह रामनगर पहुंची हैं.