डूबते पर्यटक के लिए 'देवदूत' बना राफ्टिंग गाइड, ऐसे बचाई जान
🎬 Watch Now: Feature Video
ऋषिकेश में राफ्टिंग गाइड की लापरवाही से पर्यटक की जान जाने जैसी घटनाएं आपने कई दफा सुनीं होंगी, लेकिन हकीकत में ऐसा कम ही होता है. ज्यादातर मामलों में राफ्टिंग गाइड गंगा में नहाते वक्त डूबने वाले लोगों की जान बचाने में देवदूत साबित होते हैं. इस तरह का एक मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वारयल है. तपोवन स्थित निजी राफ्टिंग कंपनी का गाइड देसी-विदेशी पर्यटकों की मदद से खुद की जान को जोखिम में डालकर दिल्ली के एक पर्यटक को बचाता नजर आ रहा है. गाइड के इस जज्बे की अब हर तरफ तारिफ हो रही है. अन्य गाइड को भी इससे प्रोत्साहन मिलने की बात कही जा रही है. यह गाइड राज पुंडीर हैं, जो कि सोमवार को शिवपुरी से राफ्ट में एक दल को लेकर मुनिकीरेती की ओर बढ़ रहे थे. इसी बीच फूलचट्टी आश्रम के पास उन्हें एक शख्स गंगा में बहता दिखाई दिया. तत्काल राजेश पुंडीर ने खुद की जान को जोखिम में डालकर रस्सियों के सहारे उसे साकुशल बचाया.