आपदा के बाद पहाड़ों की हालत कितनी है खराब, विधायक जी को खुद गिरने पर पता चला, देखें वीडियो - आपदा के बाद पहाड़ों की हालत कितनी है खराब
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में मॉनसून की बारिश कहर बरपा रही है. बीते दिनों पौड़ी जिले के यमकेश्वर में भारी तबाही देखने को मिला. जहां बादल फटने से भारी नुकसान हुआ. इसी कड़ी में यमकेश्वर विधायक रेनू बिष्ट (MLA Renu Bisht) आपदा प्रभावित क्षेत्रों का स्थलीय निरीक्षण पर निकलीं. इस दौरान उन्हें रास्ते में विकट परिस्थितियों का भी सामना करना पड़ा. इतना ही नहीं नदी पार करते समय रेनू बिष्ट गिर गईं. जिन्हें उनके साथ चल रहे अन्य लोगों ने थाम लिया. अपने निरीक्षण के दौरान रेनू बिष्ट ने यमकेश्वर के आपदा प्रभावित अरोली, अमगांव और अमाड़ी कली गांवों में नुकसान का जायजा लिया और ग्रामीणों से भी मुलाकात की.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:27 PM IST