कहीं देखा है ऐसा प्यार! बेजुबानों को 'खुशी' का मिलता है सहारा, देखिए खास है ये रिश्ता - कुत्तों की मदद
🎬 Watch Now: Feature Video
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 26, 2023, 11:11 PM IST
अगर आप उत्तरकाशी की सड़कों से गुजरेंगे तो एक युवती कंधे पर बैग लिए आवारा कुत्तों को दुलारते नजर आ जाएगी. इतना ही नहीं कोई कुत्ता घायल या बीमार मिलता है तो वो अपने बैग से दवाइयां निकालकर उनकी मरहम पट्टी भी करती हैं. यह युवती कोई और नहीं, बल्कि उत्तरकाशी की खुशी नौटियाल है. जो बेजुबानों के दर्द को महसूस करती हैं. खुशी सड़कों पर घायल पड़े कुत्तों, बेसहारा और बीमार कुत्तों की मदद करती हैं. यह काम खुशी पिछले 6 सालों से कर रही हैं. खुशी का कुत्तों से लगाव इस कदर है कि वो ट्यूशन पढ़ाकर जुटाए पैसों से उनका इलाज करती हैं. खुशी कहती हैं कि बेजुबान मदद नहीं मांग सकता है. क्योंकि, वो बोल नहीं सकता है. ऐसे में वो बेजुबानों की मदद करती हैं. खुशी के इस काम उसके परिजन भी बखूबी साथ देते हैं. इतना ही नहीं वो कुत्ते ही नहीं बेसहारा गायों समेत अन्य जानवरों की भी मदद करती हैं.
ये भी पढ़ेंः नए साल में स्नो लेपर्ड बढ़ाएंगे नैनीताल चिड़ियाघर की शोभा, इसके अलावा भी कई जानवर होंगे शामिल