लॉन्ग वीकेंड के कारण पैक हुआ ऋषिकेश, लग रहा लंबा जाम, परेशान हो रहे लोग - Jam in Rishikesh on weekend
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/01-10-2023/640-480-19654727-thumbnail-16x9-gf.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Oct 1, 2023, 7:22 PM IST
वीकेंड पर बड़ी संख्या में पर्यटक छुट्टी मनाने ऋषिकेश और आसपास के इलाके में पहुंचते हैं. इस दौरान ऋषिकेश, हरिद्वार, देहरादून के लोगों को ट्रैफिक की समस्या झेलनी पड़ती है. इस बार यह समस्या और बढ़ने वाली है. इस बार पहले शनिवार, रविवार और फिर 2 अक्टूबर गांधी जयंती की छुट्टी है. जिसके कारण वीकेंड लंबा है. ऐसे में लाखों पर्यटक घूमने के लिए पहाड़ों में पहुंच रहे हैं. तमाम होटल रिसॉर्ट फुल हैं. सड़कों पर वाहनों की लंबी लाइनें लगी हुई हैं. जाम लगने से लोग परेशान हो रहे हैं. तीर्थ नगरी में उमड़ी हजारों पर्यटकों की भीड़ से सभी होटल रिसॉर्ट पैक हो गए हैं. शहर में ट्रैफिक का दबाव बढ़ने से सड़के जाम हो गई हैं. जाम की वजह से पर्यटकों को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पुलिस भी सड़कों पर ट्रैफिक को सुचारू रूप से चलने का प्रयास कर रही है, लेकिन संकरी सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव ज्यादा है. पुलिस ने जगह-जगह रूट भी डाइवर्ट किया है.