'पॉड कार नहीं धोखा है, इसे धक्का मारो मौका है' नारों के साथ सड़कों पर उतरे व्यापारी, निकाली शव यात्रा - haridwar me pod taxi
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18704063-thumbnail-16x9-haridwar.jpg)
हरिद्वार में पॉड टैक्सी के रूट को लेकर व्यापारी मुखर हैं. व्यापारी पॉड टैक्सी के हरिद्वार अपर रोड वाले रूट को लेकर नाराज हैं. इसी कड़ी में आज प्रांतीय व्यापार मंडल हरिद्वार से जुड़े व्यापारियों ने पॉड टैक्सी की डीपीआर तैयार करने वाले अधिकारियों की शव यात्रा निकाली. साथ ही नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज कराया. व्यापारियों का साफ कहना था कि वो अपर रोड पर किसी भी कीमत पर पॉड टैक्सी का रूट नहीं बनने देंगे.
व्यापारियों का कहना है कि पॉड टैक्सी की अंतिम यात्रा के बाद अगर कोई अधिकारी, नेता इसे अपर रोड पर लाने की बात करता है या फिर कोई ठेकेदार पॉड टैक्सी का काम लेता है तो उसको भी साफ संदेश है कि वो यह काम न लें. व्यापारी अपर रोड पर पॉड टैक्सी को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.
प्रांतीय व्यापार मंडल से जुड़े व्यापारी नीरज सिंघल का कहना है कि उनका हरिद्वार में पॉड टैक्सी के आने का विरोध नहीं है, लेकिन पॉड टैक्सी के रूट को लेकर उनका विरोध है. उनकी मांग है कि पॉड टैक्सी को अपर रोड से कहीं और स्थानांतरित किया जाए.