गाय को निवाला बनाने में नाकाम हुआ गुलदार, 2 मिनट तक करता रहा जद्दोजहद, देखें वीडियो - गुलदार
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड में विकास के आड़ में घटते जंगलों के कारण वन्यजीव अब रिहायशी इलाकों में देखे जाने लगे हैं. श्रीनगर से सटे टिहरी जिले के मलेथा गांव में गुलदार की धमक बार-बार देखी जा रही है. शिकार की तलाश में गुलदार कई बार गांव के भीतर पहुंच रहा है. शनिवार रात भी गुलदार की मूवमेंट गांव में देखी गई. गुलदार गाय के शिकार के लिए गौशाला में घुसने की कोशिश करता रहा लेकिन रास्ता नहीं मिलने से गुलदार को वापस लौटना पड़ा. हालांकि, शिकार पाने के लिए गुलदार 2 मिनट तक जद्दोजहद करता रहा, लेकिन आखिर में गुलदार को बिना शिकार किए ही वापस लौटना पड़ा. ये पूरा किस्सा गौशाला के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया. लोगों ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने की मांग की है.