पुलिस विभाग के पटेल भवन पहुंचे राज्यपाल, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
🎬 Watch Now: Feature Video
देहरादून: पुलिस विभाग के नए पटेल भवन का निरीक्षण करने के लिए आज प्रदेश के राज्यपाल गुरमीत सिंह पहुंचे. इस दौरान पटेल भवन स्थित कंट्रोल रूम से लेकर विभिन्न कार्यालयों को राज्यपाल ने देखा और पुलिस के अधिकारियों से विभाग द्वारा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की जानकारी ली. दरअसल इसी साल मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस भवन का उद्घाटन किया था. इस भवन में सभी वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के साथ ही कॉल सेंटर समेत दूसरे तमाम जरूरी कार्यालयों को भी बनाया गया है.
कॉल सेंटर की सुविधाओं और पुलिसकर्मियों के रिस्पांस की ली जानकारी: राज्यपाल गुरमीत सिंह ने निरीक्षण के दौरान पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार से इस भवन में मौजूद विभिन्न सुविधाओं के बारे में जानकारी ली. साथ ही कॉल सेंटर की सुविधाओं और लोगों के कॉल पर पुलिसकर्मियों के रिस्पांस की भी जानकारी ली. निरीक्षण के बाद राज्यपाल गुरमीत सिंह ने कहा कि उन्हें बेहद खुशी हो रही है कि देहरादून में पुलिस विभाग का कार्यालय बेहद हाईटेक और अपग्रेड बनाया गया है. इस भवन की एंट्री में ही भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखंड के संदेश के साथ इसके लिए हेल्पलाइन भी दी गई है, जो एक बेहतर संदेश है. उन्होंने कहा कि पुलिस के सामने कई चुनौतियां होती हैं और इसमें विभिन्न बड़े आयोजनों को सफल करना भी शामिल है. ऐसे में पुलिसकर्मी इसी पटेल भवन से सर्विलेंस कैमरा के जरिए सभी जगह पर निगाह बनाए रखते हैं, जो कि बेहतर तकनीक का उदाहरण है.
ये भी पढ़ें: राज्यपाल से मिलने राजभवन पहुंचे सीएम धामी, मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चाएं तेज