कांवड़ में शिवभक्तों ने कमाया पुण्य, हरिद्वार में छोड़ा कूड़े का अंबार, देखें वीडियो - Garbage in Haridwar after Kanwar Mela
🎬 Watch Now: Feature Video
धर्मनगरी हरिद्वार में कांवड़ मेला सकुशल संपन्न हो गया है. इस बार 4 करोड़ से अधिक कांवड़िये हरिद्वार पहुंचे. हरिद्वार के गंगा तमाम गंगा घाटों पर शिवभक्त कांवड़िये मां गंगा में डुबकी लगाकर पुण्य तो कमा कर ले गए हैं लेकिन वे गंगा घाटों पर गंदगी का अंबार लगा गए है. विश्व प्रसिद्ध हर की पैड़ी हो या फिर हरिद्वार की सड़कें, सभी जगहों पर कूड़े का अंंबार लगा है. जिसे नगर निगम की टीम हटाने में लगी है. हरिद्वार मुख्य नगर आयुक्त दयानंद सरस्वती ने बताया लगातार दिन-रात नगर निगम द्वारा सफाई कर्मचारियों की टीमें लगाई गई हैं. लगातार सभी स्थलों से साफ सफाई और कूड़ा उठाया जा रहा है. खराब मौसम और ज्यादा मात्रा में कूड़ा होने के कारण व्यवस्थाओं को पटरी में आने में थोड़ा समय लगेगा. पुलिस भी इस बार गंगा सफाई अभियान का हिस्सा बन रही है. कांवडियों द्वारा छोड़े गए कूड़े से धर्मनगरी के घाट पटे पड़े हैं, जिसको देखते हुए कांवडियों की सुरक्षा में लगी हरिद्वार पुलिस ने एसएसपी हरिद्वार अजय सिंह की पहल पर विष्णु घाट पर सफाई अभियान चलाया.