भक्ति में डूबे विदेशी मेहमान, गंगा आरती में हुए शामिल
🎬 Watch Now: Feature Video
जी 20 बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान आज परमार्थ निकेतन आश्रम पहुंचे. यहां विदेशी मेहमानों ने गंगा आरती में भाग लिया. इस दौरान सभी विदेशी मेहमान भक्ति में डूबे नजर आये. जी 20 की बैठक और कार्यक्रम को देखते हुए स्वर्गाश्रम क्षेत्र को 11 सेक्टर में बांटा गया है. साथ ही क्षेत्र को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया गया. जी-20 शिखर शिखर सम्मेलन में मेहमानों के आगमन के दौरान पुलिस तीसरी आंख से चप्पे-चप्पे पर नजर रखेगी. इसके लिए आयोजन स्थल और आसपास 44 आधुनिक सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.मेहमानों की सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं. 500 से ज्यादा पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों की तैनाती क्षेत्र में सुरक्षा के मद्देनजर की गई है.बता दें उत्तराखंड में जी 20 की तीन बैठक प्रस्तावित हैं. पहली बैठक मार्च में रामनगर में हुई थी. दूसरी बैठक टिहरी जिले के नरेंद्र नगर में होने जा रही है. वहीं, तीसरी बैठक ऋषिकेश में प्रस्तावित है. जी 20 की बैठक में आने वाले विदेशी मेहमान न सिर्फ उत्तराखंड के पहाड़ी व्यजनों का स्वाद चखेंगे, बल्कि यहां की संस्कृति और सभ्यता से भी रूबरू होंगे.