हल्द्वानी: मुखानी थाना क्षेत्र में दर्दनाक सड़क हादसे में पुलिसकर्मी की मां की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला शादी समारोह से लौट रही थी. तभी सड़क पार करने के दौरान अज्ञात कार ने बुजुर्ग महिला कुचल दिया. वहीं, अब पुलिस सीसीटीवी की मदद से कार और आरोपी चालक की तलाश कर रही है.
जानकारी के मुताबिक, बीती 27 नवंबर की देर शाम लामाचौड़ के पास हल्द्वानी एसओजी में तैनात सिपाही अरविंद सिंह की मां को एक तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दी. स्थानीय लोग बुजुर्ग महिला को अस्पताल लेकर गए, लेकिन उनकी जान नहीं बच पाई. बताया जा रहा कि अरविंद सिंह हल्द्वानी एसओजी में तैनात हैं. वो अपने परिवार के साथ लामाचौड़ स्थित चारधाम मंदिर के पास रहते हैं. बुधवार देर शाम 62 वर्षीय जानकी देवी एक शादी समारोह से घर लौट रही थीं.
अज्ञात कार ने मारी जोरदार टक्कर: लामाचौड़ में सड़क पार करने के दौरान एक अज्ञात कार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. कार की टक्कर से देवकी देवी काफी दूर जाकर गिरी. राहगीरों ने 108 की मदद से उन्हें सुशीला तिवारी अस्पताल भिजवाया. यहां इलाज के दौरान देवकी देवी की मौत हो गई. उधर, पुलिस ने देवकी देवी की डेड बॉडी का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
वहीं, हादसे के बाद सीओ नितिन लोहनी और कोतवाल राजेश यादव, एसओ मुखानी विजय मेहता आदि के साथ मोर्चरी पहुंचकर पुलिसकर्मी की मां के निधन पर शोक जताया. एसओ मुखानी विजय मेहता ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज खंगालकर कार की तलाश की जा रही है. जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पूरे मामले में तत्काल मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई पुलिस की ओर से की जा रही है.
ये भी पढ़ें-