विदेशी मेहमानों ने कॉर्बेट पार्क में किया वन्यजीवों का दीदार, कुमाऊंनी व्यंजनों का स्वाद भी चखा - वन्यजीवों का दीदार कर अभिभूत हुए विदेशी मेहमान
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/640-480-18124087-thumbnail-16x9-corbett.jpg)
उत्तराखंड के रामनगर में जी 20 समिट का समापन हो गया है. आखिरी दिन देश विदेश आए मेहमानों ने कार्बेट नेशनल पार्क का दौरा किया. डेलीगेट्स यहां की समृद्ध जैव विविधता को देखकर अभिभूत नजर आए. कार्बेट के बिजरानी जोन में घूमने के दौरान विदेशी मेहमानों को बाघ, हाथी, गीदड़ समेत कई तरह की पक्षियों को देखना का मौका मिला. विदेशी मेहमानों ने सफारी पर सवार यहां वनस्पति, वन्यजीव और पर्यावरण के बारे में नजदीकी से देखा और उसके बारे में जानकारियां ली. कुमाऊं मंडल विकास निगम के जीएम अब्ज प्रसाद वाजपेयी ने बताया कि बिजरानी में मेहमानों को कुमाऊंनी व्यंजन और बुरांश का जूस परोसा गया. जिसका स्वाद लेने के बाद मेहमान काफी खुश नजर आए. उनका कहना था कि पहली बार उन्होंने उत्तराखंड की संस्कृति को जानने का मौका है. वहीं, आज रामनगर में आयोजित जी 20 समिट का समापन हो गया है. जिसके बाद डेलीगेट्स पंतनगर एयरपोर्ट की ओर रवाना हो गए.