MP Mala Rajya Laxmi Shah: महिलाओं के उत्थान पर टिहरी सांसद ने कही ये बात, देखिए इंटरव्यू - MP Mala Rajya Laxmi Shah
🎬 Watch Now: Feature Video
टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह से ईटीवी भारत ने खास बातचीत की. सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह ने होली और महिला दिवस 2023 की शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि सरकार महिलाओं के उत्थान पर कार्य कर रही है. सभी क्षेत्रों में महिलाएं भी आगे बढ़ रही है. महिलाओं को अपने दहलीज में भी रहकर काम करना चाहिए. उत्तराखंड में दोनों सरकार ने महिलाओं के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए? इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि एक ही बार में सब कुछ नहीं किया जा सकता है. धीरे-धीरे कर महिलाएं आगे बढ़ रही और उन्हें बढ़ाया भी जा रहा है. महिलाओं को भी जिम्मेदारी के साथ अपना काम करना चाहिए. वहीं, उन्होंने कहा कि राज्य सरकार महिलाओं के लिए बहुत कुछ कर रही है. बता दें कि माला राज्य लक्ष्मी शाह टिहरी से सांसद हैं. वे उत्तराखंड से एकमात्र महिला लोकसभा सांसद हैं. हालांकि, राज्यसभा की बात करें तो कल्पना सैनी महिला सांसद हैं.