रामनगर में बिजली चोरी से विभाग परेशान, फॉल्ट आने से गुल हुई लाइट
🎬 Watch Now: Feature Video
रामनगर के टांडा मल्लू क्षेत्र में बिजली लाइन में अचानक फॉल्ट आ गया. जिससे घबराए ग्रामीण घर से बाहर निकल गए. बिजली लाइन में फॉल्ट आने के बाद तारें टूट कर जमीन पर गिर गई. हालांकि, इस दौरान किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई, लेकिन ग्रामीणों ने इसे विद्युत विभाग की लापरवाही बताया. उनका कहना है कि तमाम शिकायतों के बाद भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं की गई. जिसके चलते आए दिन लाइन में फॉल्ट आ रहा है.
ग्रामीणों का ये भी आरोप है कुछ लोग खुलेआम लाइन में कट डालकर बिजली चोरी कर रहे हैं, जिसके कारण लाइन में फॉल्ट हो जाता है. उनका कहना है कि बिजली चोरी रोकने को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन आज तक इस पर रोक नहीं लग पाई है. उन्होंने विभाग के कुछ कर्मचारियों पर ये भी आरोप लगाया कि कर्मचारी मौके पर आते हैं और पैसे लेकर चले जाते हैं. उनका कहना है कि एक बार फिर से बिजली की लाइन में फॉल्ट आ गया. जिसके चलते लोगों को काफी परेशानी हुई.