गणेश चतुर्थी पर बढ़ी मूर्तियों की डिमांड, गुलजार हुए हल्द्वानी के बाजार
🎬 Watch Now: Feature Video
देशभर में हर तरफ गणेश महोत्सव की तैयारियां चल रही हैं. हल्द्वानी में भी कलाकार भगवान गणेश की मूर्तियों को सजाने में जुटे हुए हैं. स्थानीय कलाकारों के साथ साथ राजस्थान और उत्तरप्रदेश से आये मूर्तिकार भी गणेश जी की छोटी से लेकर बड़ी मूर्तियों को संवारने में जुटे हैं. इन कलाकारों के पास भले ही दुकान ना हो लेकिन सड़क किनारे अपनी कलाकारी से गणेश जी की मूर्तियों को जो रंग दिया है वह बेहद आकर्षित करने वाला है. यहां 500 रुपये से लेकर करीब दस हज़ार मूल्य तक की मूर्तियों बिक रही हैं. ये मूर्तियां खड़िया, प्लास्टर ऑफ पेरिस से बनाई जा रही हैं. गणेश महोत्सव के लिए सबसे छोटी मूर्ति 6 इंच की है. 7 फीट तक की भी मूर्ति कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है.