ग्रामीणों ने विशालकाय मगरमच्छ को रात भर रस्सियों से बांधे रखा, करते रहे रेस्क्यू टीम का इंतजार - Laksar Ismailpur Village
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/21-07-2023/640-480-19055834-thumbnail-16x9-pic.jpg)
लक्सर: इस्माइलपुर गांव में विशालकाय मगरमच्छ आने से ग्रामीणों में दहशत फैल गई. जिसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग के पहुंचने से पहले मगरमच्छ को रेस्क्यू कर लिया मगरमच्छ को वन विभाग की टीम को सौंपा. मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा. जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. बता दें लक्सर के इस्माइलपुर गांव के आबादी से सटे एक नाले में विशालकाय मगरमच्छ दिखने से ग्रामीणों में दहशत बन गई. देखते-देखते मगरमच्छ की सूचना गांव में आग की तरह फैल गई. जिसके बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई. जहां रात भर ग्रामीणों ने मगरमच्छ को रस्सी से बांधकर रखा और वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम मगरमच्छ को अपने साथ ले गई और टीम ने मगरमच्छ को गंगा क्षेत्र छोड़ा.गौर हो कि लक्सर व खानपुर में आए बाढ़ के पानी से जंगली जीव जंतु पानी कम होते ही अब रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं. जिससे आसपास के लोग दहशत में हैं. हालांकि वन विभाग की कई टीमें क्षेत्र में रेस्क्यू कर जंगली जीव जंतुओं को रिहायशी इलाकों से दूर छोड़ रही हैं.