लंदन में सीएम धामी का सफल रोड शो, आयोजन के लिए प्रवासी उत्तराखंडियों का जताया आभार - CM धामी ने लंदन रोड शो
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/28-09-2023/640-480-19633922-thumbnail-16x9-cmdhami.jpg)
![ETV Bharat Uttarakhand Team](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/authors/uttarakhand-1716535492.jpeg)
By ETV Bharat Uttarakhand Team
Published : Sep 28, 2023, 10:49 PM IST
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को लेकर यूनाइटेड किंगडम के लंदन में रोड शो किया. इस दौरान उन्होंने कई उद्योगपतियों से भी मुलाकात की. आज उन्होंने दो औद्योगिक समूहों के साथ 3 हजार करोड़ रुपए के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए. जिसमें आगर टेक्नोलॉजी के साथ ₹2 हजार करोड़ और फिरा बार्सिलोना के साथ ₹1 हजार करोड़ का एमओयू शामिल है.
वहीं, सीएम धामी ने प्रवासी उत्तराखंडियों का आभार जताया है. उन्होंने कहा कि 'मैं लंदन में आयोजित रोड शो में सहयोग के लिए एनआरआई खासकर उत्तराखंड के एनआरआई का आभार व्यक्त करना चाहता हूं. विदेश में रहने के बावजूद आप लोग अपनी संस्कृति से जुड़े हुए हैं. जिस तरह से उन्होंने स्वागत किया, वो भावुक करने वाला क्षण था.'
इसके अलावा सीएम धामी ने कहा कि उनका लंदन दौरा सफल रहा है और निवेशकों से बातचीत हुई है. पीएम मोदी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में उत्तराखंड का विकास हुआ है. राज्य सरकार ने 27 नीतियां बनाई हैं. ऐसे में सभी को उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आमंत्रित करना चाहता हूं. यह समिट 8 और 9 दिसंबर को आयोजित होगा. साथ ही उन्होंने प्रवासियों को उत्तराखंड में निवेश करने का आग्रह किया.