उफनते नाले में तिनके के समान बही कार, देखें खौफनाक वीडियो - srinagar heavy rain
🎬 Watch Now: Feature Video
श्रीनगर: कोटद्वार में लोग नदी नालों को जान जोखिम में डालकर पार कर रहें हैं. वहीं भारी बारिश से कोटद्वार चिलखाल लालढांग मोटर मार्ग पर तेली स्रोत गदेरा उफान पर बह रहा है. इस दौरान एक कार नाले में तिनके के समान बह गई, गनीमत रही की चालक ने कूदकर जान बचा ली. वरना बड़ा हादसा हो सकता था. वहीं नाले में कार बहने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. गौर हो कि प्रदेश में लगातार बारिश से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं, प्रशासन की अपील के बाद भी लोग जान जोखिम में डालकर नदी नाले पार करते दिखाई दे रहे हैं. जरा सी लापरवाही जान पर भारी पड़ सकती है. प्रदेश में इस मानसून सीजन में कई हादसों में लोग जान गंवा चुके हैं. कई संपर्क मार्गों पर वाहन भूस्खलन की चपेट में आने से लोगों को जान गंवानी पड़ रही हैं. प्रदेश में भारी बारिश लोगों पर कहर बनकर टूट रही है.