जोशीमठ मलारी हाईवे पर BRO ने बनाया अस्थाई पुल, वाहनों की आवाजाही शुरू - BRO made temporary bridge
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/15-07-2023/640-480-19009003-thumbnail-16x9-hg.jpg)
बीती 10 जुलाई को गलेशियर टूटने और धौलीगंगा नदी के उफान पर आने के कारण जोशीमठ-मलारी बॉर्डर पर पुल बह गया था. जिसके बाद आज बीआरओ ने नदी पर अस्थाई पुल बनाकर वाहनों की आवाजाही शुरू कर दी हैं. बता दें 10 जुलाई को जोशीमठ - मलारी बॉर्डर सड़क पर जुम्मा के पास धौलीगंगा नदी के उफान पर आने से जोशीमठ मलारी नीती घाटी सहित दर्जनों गांव को जोड़ने वाला पुल बह गया था. जिसके बाद बीआरओ ने कड़ी मशक्कत के बाद शनिवार को अस्थाई पुल बनाकर वाहनों की आवाजाही कराई. इस पुल पर वाहनों की आवाजाही शुरू होने के बाद स्थानीय नागरिकों को सेना के जवानों ने राहत की सांस ली है.