'पहलवान' की अनोखी शिवभक्ति, कुछ इस तरह चढ़ाएंगे भोलेनाथ को जल - अनुज
🎬 Watch Now: Feature Video
अपने आराध्य के लिए श्रद्धा और भक्ति जब किसी इंसान के अंदर होती है, तो उसे किसी भी कष्ट की परवाह नहीं होती और भक्ति के सागर में डूब कर वह हर मंजिल को पा ही लेता है. आज हम आपको सिर्फ बताएंगे ही नहीं, बल्कि दिखाएंगी भी कि आखिर अपनी मन्नत पूरी होने पर एक शिव भक्त हरिद्वार से बागपत के पुरा महादेव मंदिर में जल चढ़ाने के लिए 40 दिन के लंबे सफर पर निकला है.