आजादी के 72 साल बाद भी गुमनामी की जिंदगी जी रहे दुगतु गांव के लोग - दुगतु गांव
🎬 Watch Now: Feature Video
भले ही आज देश 5G की तरफ बढ़ रहा है, धारचूला की दारमा वैली के लोग आज भी मोबाइल नेटवर्क से कोसों दूर हैं. देश आजाद हुए 72 साल पूरे होने जा रहे हों, लेकिन उत्तराखंड के इस सीमांत गांव के लोग आज भी गुलामी की जिंदगी जीने को मजबूर हैं. इन गांवों के लोगों को आज तक न तो मोबाइल टावर की सुविधा मिली है और न ही बेहतर सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य की. मूलभूत सुविधाओं के अभाव में लोग पलायन करने को मजबूर हैं.