उत्तराखंड में भी दिखा 'चमकी बुखार' का असर, फीकी हुई लीची की मिठास - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-3748408-1022-3748408-1562255608543.jpg)
बिहार में एक्यूट इन्सेफेलाइटिस सिंड्रोम (एइस) या चमकी बुखार की वजह से करीब 150 बच्चों की मौत हो चुकी है. चमकी बुखार का असर न केवल आम इंसान को डरा रहा है, बल्कि इसकी चपेट में अब बाजार भी आ चुका है. क्योंकि चमकी बुखार को लीची से जोड़कर देखा जा रहा है. ऐसे में लीची का बाजार पूरी तरह चरमरा चुका है. हालात ये हो गए हैं कि लोगों ने लीची खरीदना तक बंद कर दिया है.