भारतीय सेना बनाने जा रही नया रिकॉर्ड, 22411 फीट की ऊंचाई पर योगाभ्यास करेंगे जवान - उत्तरकाशी न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
आगामी 21 जून को मनाए जाने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस को लेकर तैयारी शुरू हो गई है. इस अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय सेना की द मैकेनाइज्ड इन्फेंट्री रेजिमेंट कुछ नया करने जा रही हैं. भारतीय सेना के जवान इस बार गंगोत्री घाटी में 6,831 मीटर ऊंची केदार डोम चोटी पर योगाभ्यास का रिकार्ड कायम करेंगी. इसके लिए मंगलवार को 24 जवानों को एक दल केदारडोम हिमशिखर के लिए रवाना हो चुका है.