अतुल गुप्ता के बेटे की शादी संपन्न, देखें समारोह का EXCLUSIVE VIDEO - uttarakhand
🎬 Watch Now: Feature Video
चमोली: औली में एनआरआई गुप्ता बंधुओं के बेटों की शाही शादी का पहला कार्यक्रम आज संपन्न हो गया. बिजनेसमैन अजय गुप्ता के बेटे सूर्यकांत की शादी डायमंड कारोबारी सुरेश सिंघल की बेटी कृतिका सिंघल के साथ हुई है. जिसके बाद अब 22 जून को छोटे भाई अतुल गुप्ता के बेटे शशांक की शादी दुबई के बिजनेसमैन विशाल जलान की बेटी शिवांगी जलान से होगी. इस रॉयल शादी के लिये हाई प्रोफाइल मेहमानों का आना भी जारी है.
Last Updated : Jun 20, 2019, 7:07 PM IST