वनाग्नि के कारण उत्तराखंड की फिजाओं में घुल रहा है 'काला जहर' - वनाग्नि उत्तराखंड
🎬 Watch Now: Feature Video
शांत फिजां और बेहतरीन आबोहवा की पहचान रखने वाले उत्तराखंड में अब तमाम तरह की चुनौतियां खड़ी हो रही हैं. दिल्ली जैसे बड़े शहर में ही नहीं उत्तराखंड जैसे शांत वादियों वाले राज्य की हवा में भी अब जहर घुल रहा है. उत्तराखंड में जिस तरह से बीते कुछ सालों में वनाग्नि का घटनाएं बढ़ी है, उसने यहां की फिजा में जहर घोल दिया है.