हरिद्वार में हर साल गंगा की गोद से निकलता है 'सोना', हजारों लोग आते हैं तलाशने - उत्तराखंड न्यूज
🎬 Watch Now: Feature Video
![ETV Thumbnail thumbnail](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/320-214-4786205-657-4786205-1571335354520.jpg)
मां गंगा धरती पर मानव जाति का उद्धार करने आई थीं. रोज लाखों रोग गंगा में स्नान करके अपने पाप धोते है. यहीं कारण है कि मां गंगा की वजह से कई लोगों की रोजी-रोटी चलती है. गंगा में पानी रहे या न रहे लेकिन मां गंगा हमेशा लोगों का पेट भरती है. सफाई की वजह से इन दिनों हरिद्वार में गंगा को बंद कर दिया गया है. गंगा पूरी तरह सूख चुकी हैं. ऐसे में हजारों लोगों ने गंगा किनारे डेरा डाल लिया है.