अनोखी शिवभक्ति: 12 घंटे में हरिद्वार से मोटेश्वर धाम पहुंची डाक कांवड़ - कालाढूंगी मोटेश्वर महादेव समाचार
🎬 Watch Now: Feature Video
कालाढूंगी आरक्षित वन क्षेत्र बरहैनी रेंज में स्थित मोटेश्वर महादेव मंदिर श्रद्धालुओं की अगाध आस्था का केंद्र है. यहां भगवान भोलेनाथ विशालकाय रूप में विराजमान हैं. माना जाता है मोटेश्वर महादेव का शिवलिंग भारत के सभी शिवलिंगों से आकार में बड़ा है. इसलिए इस धाम को मोटेश्वर महादेव कहा जाता है. मोटेश्वर महादेव धाम में 20 युवाओं ने 12 घंटे में डाक कांवड़ चढ़ा दी. सावन के तीसरे सोमवार को मोटेश्वर महादेव धाम में भक्तों का तांता लगा रहा और शिवभक्तों ने मोटेश्वर महादेव को डाक कांवड़ चढ़ाई. 20 युवा 12 घंटे में हरिद्वार से जल लेकर मोटेश्वर महादेव पहुंचे. शिवभक्त विक्रम सिंह ने बताया कि 20 लोगों की टोली ने 12 घंटे में हरिद्वार से मोटेश्वर महादेव पहुंचकर भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक किया. उन्होंने बताया कि मानव कल्याण के लिए डाक कांवड़ लाई गई.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:25 PM IST